Jammu: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की अफवाहों को खारिज कर दिया है, दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से उन्होंने कहा, “फिलहाल मेरे और गृह मंत्री अमित शाह के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है। मैं यहां हूं और अगर कोई मुलाकात होगी तो आपको पता चल जाएगा। ये अफवाहें हैं अगर कोई मुलाकात होगी तो मैं इसकी जानकारी दूंगा या गृह मंत्री का कार्यालय इसकी जानकारी देगा। ये महज अफवाहें हैं।”
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए पिछले विधानसभा चुनावों के बाद ये पहली ऐसी बैठक होगी। बैठक में जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय (एमएचए) के शीर्ष अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह की ये पहली बैठक होगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि “पता नहीं कहां हवा में खबर बनाते हो। अभी तो कोई मीटिंग नहीं है न। मैं यहां पर हूं। मीटिंग होगी तो पता चल जाएगा। ये खबर पता नहीं कौन, कहां से डाल देता है। अगर मीटिंग होगी तो पता चल जाएगा या तो मुझ से पता चल जाएगा या होम मिनिस्टर साहब के दफ्तर से पता चल जाएगा। ये लोग टेबल पर बैठ कर खबर फैला देते हैं।”
“एचएम के साथ कई सारे मुद्दे हैं जिन पर बात करनी होगी, आखिरकार जम्मू कश्मीर एक यूटी है फिलहाल। स्टेट की हम उम्मीद कर रहे हैं लेकिन फिलहाल यूटी हैं। यूटी में होम मिनिस्टर साहब का अपना ही एक अलग रोल होता है जम्मू कश्मीर को लेकर। कई सारे मुद्दे हैं जिन पर उनसे बात करनी होगी। आगे जाकर बात करूंगा।”