Jammu: जम्मू में ‘सी वर्ल्ड कार्निवल’ का आयोजन, अंडरवाटर फिश टनल देखने पहुंचे लोग

Jammu: जम्मू में इन दिनों ‘सी वर्ल्ड कार्निवल’ चल रहा है, यहां आने वाले लोग 360 डिग्री व्यू वाला अंडरवाटर फिश टनल देखने आ रहे हैं और नजदीक से समुद्री जीवों को देख रहे हैं।

एक्वेरियम में दिखाई देने वाली मछलियां मलेशिया, सिंगापुर और केरल समेत कई जगहों से मंगवाई गईं हैं। एक्वेरियम के शौकीन इनका भरपूर आनंद ले रहे हैं, इस विशाल एक्वेरियम में दुनियाभर से मंगवाई गई मछलियों की कई प्रजातियां, कोरल रीफ और दूसरे समुद्री जीव हैं।

360 डिग्री व्यू वाला ये हाई क्वालिटी अंडरवाटर फिश टनल ऐक्रेलिक ग्लास से बना हुआ है, जम्मू में आयोजित ये ‘सी वर्ल्ड कार्निवल’ 15 दिसंबर को खत्म होगा।

प्रबंधक वरुण वोहरा “मैं आपके जम्मू शहर में बहुत ही बढ़िया प्रोजेक्ट लेकर आया हूं जो यहां पर पहली बार लगा है जम्मू शहर में। हमारे प्रोजेक्ट का नाम है ‘अंडरवाटर फिश टनल’। आपने दुबई सिटी में या सिंगापुर में ये सेम प्रोजेक्ट देखा होगा। आपको वहीं जाने की जरूरत नहीं है, आपके जम्मू शहर में हम खुद आए हैं आपको दिखाने के लिए।”

“आपने यहां पर एक्वेरियम तो बहुत देखें होंगे, लेकिन हमारे पास ओनली एक्वेरियम नहीं है। बच्चों के लिए स्पेशल अंडरवाटर टनल और ग्लास ब्रिज भी वही है साथ में है हमारे। इसकी टिकट मात्र 50 रुपये है। बड़ों और बच्चों सभी के लिए। यहां पर बहुत सारी फिश हैं। हमारे पास जैसे किसिंग गौरामी, जाइंट गौरामी, एलीगेटर गार, पाकु, कोई, पिरान्हा बहुत सारी फिश हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *