Indian Army: जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित जीएमसी अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की जान भारतीय सेना के जवानों की मदद से बचाई गई।
सूत्रों के अनुसार, रियासी में महोर के बन्ना गांव में रहने वाली गुड़ी की हालत गंभीर थी और उन्हें बचाने के लिए बी पॉजिटिव खून की जरूरत थी। काफी कोशिशों के बाद भी खून का इंतजाम नहीं होने पर उसके परिवार वालों ने मदद के लिए इमरजेंसी कॉल किया।
सूचना पाकर भारतीय सेना की काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (रोमियो) की एक टीम को आर्मी कैंप से जीएमसी अस्पताल भेजा गया।
सेना के जवानों ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेट किया और मरीज की जान बचाई गई।