India-Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा की सुरक्षा बढ़ा दी है। देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री चारधाम यात्रा में हिस्सा लेते हैं। बद्रीनाथ और केदारनाथ समेत चारों धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
इस साल यात्रा के लिए देश-विदेश से 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहले ही पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं, तीर्थयात्रियों की संख्या रिकॉर्ड 60 लाख तक पहुंचने की संभावना है।
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्गों पर करीब 6,000 पुलिसकर्मी, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 17 कंपनियां और अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं।
कानून एवं व्यवस्था आईजी नीलेश आनंद भरणें ने बताया कि “उत्तराखंड पुलिस चारधाम यात्रा को लेकर बेहद संवेदनशील है और हम जो है सभी जगहों पर पुलिस सतर्क है, अलर्ट मोड पे है, एक व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। सभी जगहों पर होटल, बस स्टॉप, ढाबे और रेलवे स्टेशन सभी जगहों पर चेकिंग के साथ वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस जो है, बॉर्डर है, चेकपोस्ट है, कुछ धार्मिक संस्थान हैं, महत्वपूर्ण संस्थान हैं, उन पर निगरानी बनाए हुए हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर बनाए हुए है। जो प्रजेंट सिचुएशन है चारधाम यात्रा को लेकर जो इसके बारे में पुलिस पूरी तरह सतर्क है। हमारी एटीएस की टीमें, गुलदार की टीमें और जो हो हमारी उत्तराखंड पुलिस की टीमें 6,000 से ज्यादा पुलिस बल हमारा इस कार्य पर लगा है। अतिरिक्त हमने पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किया है।”