Dal Lake: वैलेंटाइन डे पर जम्मू कश्मीर में श्रीनगर की मशहूर डल झील जोड़ियों की पसंदीदा जगह बन गई, लोगों ने शिकारों पर प्रेमपूर्वक सुकून के पल बिताए। शिकारों पर बैठकर खूबसूरत नजारों का दीदार करने वालों में दूर-दराज से आए सैलानी भी थे।
सैलानियों का कहना है कि “बहुत अच्छा लग रहा है ये मेरे लिए सरप्राइज गिफ्ट था, मेरे हस्बैंड की तरफ से वेलेंटाइन डे के लिए और बहुत अच्छा लग रहा है। पहले पता नहीं था ये मेरे लिए सरप्राइज गिफ्ट है ये सबसे अच्छा बेस्ट गिफ्ट है, एक जन्नत को दूसरी जन्नत से मिलाने की कोशिश कर रहा हूं, टूर संचालकों ने बताया कि इस साल वैलेंटाइन डे पर सैलानियों की आमद बढ़ी है।
कई सैलानियों ने अपनी कश्मीर यात्रा को यादगार बताया और कहा कि “यहां पर आए हैं वाइफ के साथ जो है कि कश्मीर जैसा लोग बताते हैं जन्नत है तो हम तो यहां पर जन्नत देखने आए थे, फिर हमने अपना शेड्यूल इस तरह से प्लान किया कि हम यहां वैलेंटाइन डे मना सकें।”
“यह बहुत अच्छा लग रहा है, हम आगे भी ये कहूंगा कि यंग यूथ यंग कपल पती-पत्नी सबको यहां वेलेंटाइन डे पर आए और अपना डे मनाए और अपना सेलिब्रेट करें। एन्जॉय करें लाइफ को इतना अच्छा मौसम है, इतना अच्छा माहौल कहीं भी नहीं मिलेगा। ये इंडिया का कश्मीर है, हम लोग फोरन जाते हैं लेकिन इतनी अच्छा खूबसूरती कहीं भी नहीं वेदर मिलेगा।”