Amarnath Yatra: हजारों तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं, तीन जुलाई को शुरू हुई यात्रा में अब तक लगभग 14 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
यात्रा पूरी करने वाले तीर्थयात्रियों ने इस अनुभव को दिव्य और कभी न भुला पाने वाला बताया, कई तीर्थयात्री अपनी पवित्र यात्रा पूरी करने में कामयाब रहे तो कुछ तीर्थयात्रियों को तय समय से जुड़े सख्त नियमों की वजह से देरी का सामना करना पड़ा।
हालांकि उनके जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है, साथ ही भगवान के जयकारे गुफा मंदिर तक पहुंचने के उनके इरादों को और मजबूत कर रहा है। सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यात्रा पर आने वाले सभी लोगों की कड़ी जांच की जा रही है और भीड़ को काबू में रखने के सभी जरूरी उपाय किए गए हैं। अधिकारियों ने सभी से धीरज बनाए रखने की अपील की है।
हजारों श्रद्धालु जम्मू में पंजीकरण केंद्रों पर कतारों में खड़े हैं और पवित्र गुफा की यात्रा शुरू करने के लिए अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, छह हजार चार सौ से ज्यादा तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम के रास्ते पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए।
हरियाणा से आए तीर्थयात्रियों का कहना है कि “बड़ा सुंदर रूप है, वहां जाके सारे दर्शन बहुत अच्छे हुए हैं। बाबा ने सभी मनोकामनाएं पूर्ण की हैं। खुशहाल जिंदगी होगी। बर्फ से ढके पड़े हैं। अपना जाइए, आनंद लीजिए।”
“हमने दर्शन किए हैं बाबा के, बहुत अच्छे से दर्शन हुए हैं और हम अपील करते हैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से कि आओ और दर्शन करो बाबा के। सारी व्यवस्था बहुत अच्छी है यहां पर और कोई डर नहीं है, लोगों ने ये जो अफवाह फैला रखी है कि वहां ऐसे डर का माहौल है, कोई ऐसा डर का माहौल नहीं है। हमारी आर्मी, जवान ऊपर बहुत सारे तैनात हैं। बिलकुल बेफिक्र होकर आओ आप ऊपर।”
हरियाणा से आए तीर्थयात्री राजीव कुमार ने कहा कि “बहुत आत्मा को शांति हुआ दर्शन करके, प्रसन्नता हुई और बहुत खुशी हुई। ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और बाबा जी के दर्शन पाएं।”
झारखंड से आए तीर्थयात्री बृजेश कुमार ने बताया कि “हम लोग तो सुबह सवेरे यहां से श्रीनगर से चार बजे निकले, आरएफआईडी बनाने में थोड़ी-सा लेट हुआ, मात्र पांच मिनट, 10 बजे गेट खुल गया।”
इसके साथ ही गांदरबल एसएसपी खलील अहमद पोसवाल ने कहा कि “थ्रेट परसेप्शन और अदर आस्पेक्ट्स को देखकर हर जगह सिक्योरिटी फोर्स, सीएपीएफ, आर्मी, पुलिस तैनात है। हमारी प्रायोरिटी है कि जो यात्री आए, जो घोड़े वाले हैं, उनकी स्क्रीनिंग प्रोपर हो जाए, जो गलत कार्ड बनाया, उनको भी गिरफ्तार किया।”