Amarnath yatra: अमरनाथ यात्रा के दूसरे दिन तीर्थयात्रियों ने पहलगाम स्थित नुनवान बेस कैंप से पवित्र गुफा मंदिर की तरफ अपना सफर जारी रखा है, तीर्थयात्री इस साल यात्रा के लिए किए गए इंतजामों से संतुष्ट दिख रहे हैं, वे यात्रा के हर चरण की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर प्रबंधन की तारीफ कर रहे हैं।
जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना हुआ, चारों ओर ‘बम बम भोले’ के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही थी।
तीर्थयात्रा के पहले दिन तीन जुलाई को 12 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए, इस साल सुचारू तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
तीर्थयात्रियों का कहना है कि “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत अच्छी सिक्योरिटी है, बहुत अच्छी प्रशासन की साइन बोर्ड की व्यवस्था है, बहुत अच्छा फील हो रहा है हम लोगों को। बाबा से हम प्रार्थना करेंगे कि हमारे देश में सुख-शांति, समृद्धि बनी रहे।”
इसके साथ ही कहा कि “हम चार साल से आ रहे हैं और इस साल की सिक्योरिटी बहुत मस्त है। एक्साइटमेंट है बाबा से मिलने का। कुछ नहीं सब सुरक्षित रहें, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, बाबा ने बुलाया है।
जिसका नसीब होता है वही यहां पर आता है, ऐसे बाबा हमें बार-बार बुलाते रहें और स्पेशियली मैं आर्मी का, बीएसएफ का, सीआरपीएफ का, सब फौज का तहेदिल से धन्यवाद करना चाहती हूं कि इन्होंने बहुत अच्छा सब कुछ अरेंज किया है और सबको बहुत सपोर्ट कर रहे हैं, इसलिए इंडियन आर्मी की जय।”