Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर, 38 दिन तक चलेगी यात्रा

Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा अगले महीने शुरू होने वाली है। प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सारे बंदोबस्त कर रहा है। अमरनाथ यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

इस सिलसिले में साम्बा में आधुनिक ट्रांजिट कैंप बनाया गया है, वातानुकूलित शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इनके अलावा पर्यटन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया है। अगर श्रद्धालु दर्शन के बाद घूमना चाहें तो यहां उन्हें सारी जानकारी मिल सकती है।

हर साल लाखों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की यात्रा करते हैं, यह गुफा अनंतनाग जिले में तीन हजार आठ सौ फीट से ज्यादा ऊंचाई पर है, श्रद्धालु बर्फ से बने प्राकृतिक शिवलिंग का दर्शन और पूजन करते हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 38 दिन तक चलेगी, यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी और नौ अगस्त को खत्म होगी।

जम्मू पर्यटन विभाग के निदेशक विकास गुप्ता ने कहा कि “आज यहां साम्बा जिला में जो ध्यानी विलेज है, वहां जो हमारा ट्रांजिट कैंप है, अमरनाथ यात्रा, जो 2025 की तीन जुलाई से शुरू हो रही है, उसकी जो अरेंजमेंट्स हैं, उसको रिव्यू करने के लिए मैं अपने ज्वायंट डायरेक्टर के साथ और हमारे जो एग्जेक्यूटिव इंजीनियर्स हैं, वो आए हुए थे यहां पे और हमने यहां जो काम चल रहे हैं, जैसे कि पहले यहां चेन फेंसिंग होती थी।

अभी हमने इसकी पूरी वॉल फेंसिंग की हुई है। काम चल रहा है उसका। उसके साथ-साथ हमने पहले लोगों के लिए हॉल नहीं होता था, एक शेड रहता था। एक बढ़िया सा हमने हॉल यहां पे बनाया है। कम से कम 200 से 250 लोग यहां आराम से उस हॉल में स्टे कर सकते हैं। वहां पे एयर कंडीशंस की व्यवस्था भी की गई है। एयर कंडीशनर लगाए गए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *