Women T20 WC: महिला टी20 वर्ल्ड कप, 18 साल से कम आयु वालों को फ्री इंट्री

Women T20 WC: महिला क्रिकेट में दर्शकों को लुभाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 18 साल से कम आयु वर्ग के लिए फ्री इंट्री का फैसला किया है जबकि इसके लिए टिकटों की कीमत पांच दिरहम (लगभग 115 रुपये) से शुरू होगी।

ये 10 टीम का टूर्नामेंट तीन से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें 18 दिन में 23 मैच खेले जाएंगे। 20 लीग मैच दुबई और शारजाह में होंगे जिनमें से सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और शारजाह में होंगे। फाइनल दुबई में खेला जाएगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने घोषणा की कि टिकट की न्यूनतम कीमत पांच दिरहम होगी और 18 वर्ष से कम आयु के सभी लोगों के लिए इंट्री फ्री होगा। ये फैसला आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विरासत की पहल के अंतर्गत लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *