Washington: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने ये जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने ये जानकारी दी।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मिसरी ने केसलर से मुलाकात में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। दूतावास ने कहा, ‘‘उन्होंने तकनीक और व्यापार सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत-अमेरिका रणनीतिक व्यापार वार्ता के जल्द आयोजन पर भी चर्चा की।”
Foreign Secretary Vikram Misri met Under Secretary Jeffrey Kessler to advance 🇮🇳🇺🇸 cooperation in critical & emerging technologies. They also discussed early convening of the India-US Strategic Trade Dialogue to deepen tech & trade collaboration. pic.twitter.com/QocLyCMVQd
— India in USA (@IndianEmbassyUS) May 28, 2025
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मिसरी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए 27 से 29 मई तक वाशिंगटन की यात्रा पर रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि ये यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र की फरवरी 2025 में अमेरिका यात्रा के बाद की एक अगली कड़ी है जब दोनों देशों ने ‘इंडिया-यू.एस. कॉम्पैक्ट’ (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) नामक एक नई साझेदारी की शुरुआत की थी।