Ukraine-Russia War : रोमानिया से रवाना हुआ 219 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का विमान

रवाना यूक्रेन में फंसे भारतीयों निकालने के लिए अब सरकार ने जोर-शोर से कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसी के तहत यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर आज एयर इंडिया की AI1944 की पहली उड़ान मुंबई पहुंच रही है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने इस बात की जानकारी दी। विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि यूक्रेन से आने वाले भारतीयों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) पर सभी जरूरी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। जिससे यूक्रेन से लौटने वाले युवा भारतीय छात्रों को सुगमता से उनके घरों को भेजा जा सके।
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर लाएगी। वहां से कई लोग आ भी चुके थे। हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की है। उन्हें यहां सुरक्षित लाने की व्यवस्था चल रही है। हम चाहते हैं कि हालात सामान्य हो।
बता दें कि यूक्रेन में फंसे लोगों को पहले जमीन के रास्ते यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा। फिर वहां से एयर इंडिया की विशेष उड़ानों से इनको भारत वापस लाया जाएगा। इस तरह से यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर आज की पहली निकासी उड़ान आज रोमानिया से मुंबई पहुंचेगी। यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए दिल्ली से बुखारेस्ट रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान संभवत: रविवार रात को 1.50 am पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इसी तरह दूसरी फ्लाइट आज शाम करीब 4.15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होगी। जो रविवार को सुबह 7.40 am पर दिल्ली वापस पहुंचेगी। सूत्रों के मुताबिक आज दिल्ली में यूक्रेन से आने वाली विमान के पहुंचने की संभावना बेहद कम है। कल दिल्ली पहुंचने वाले वाली दोनों विमानों में तकरीबन 490 यात्रियों को दिल्ली लाया जाएगा। इनमें से ज्यादातर छात्र हैं। जबकि सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट में उतर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *