Ukraine: भारत और यूक्रेन ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों ने रक्षा, व्यापार, फार्मास्यूटिकल्स, ग्रीन एनर्जी और शिक्षा सहित कई सेक्टरों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया, दोनों नेताओं ने संबंधों को रणनैतिक साझेदारी तक बढ़ाने की दिशा में रुचि जाहिर की।
रक्षा सहयोग की अहमियत को देखते हुए, मोदी और जेलेंस्की भारत में सैन्य हार्डवेयर मैन्यूफैक्चिरिंग पर आपसी सहयोग के लिए सहमत हुए।
बातचीत में यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया। यूक्रेन 1991 में आजाद हुआ है, उसके बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली यूक्रेन यात्रा है।