Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र निकायों और 31 संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं से संयुक्त राज्य अमेरिका को हटने का निर्देश देते हुए एक राष्ट्रपति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इन संगठनों को अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के विपरीत माना जाता है।
ये फैसला एक सरकारी समीक्षा के बाद लिया गया और सभी विभागों को इन संगठनों में भागीदारी और वित्त पोषण रोकने का आदेश दिया गया है।
इस कदम का मकसद उन संस्थाओं को अमेरिकी वित्त पोषण रोकना है, जिन्हें वैश्विक एजेंडा को बढ़ावा देने वाला, अमेरिकी संप्रभुता को कमजोर करने वाला या खराब तरीके से काम करने वाला माना जाता है। प्रशासन का कहना है कि इस फैसले से करदाताओं का पैसा बचेगा और “अमेरिका फर्स्ट” प्राथमिकताओं पर फिर से फोकस किया जा सकेगा।
ये ज्ञापन विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका की वापसी, पेरिस जलवायु समझौते, ओईसीडी वैश्विक कर समझौते, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और यूएनआरडब्ल्यूए के लिए वित्त पोषण को खत्म करने समेत पहले की कार्रवाइयों पर आधारित ह।