Thailand: प्रधानमंत्री मोदी के बैंकॉक में पहुंचने से पहले वंदे मातरम गाकर और नारे लगाकर जताया उत्साह

Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हैं, उनके पहुंचने से पहले मंदारिन होटल में प्रवासी भारतीयों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ वंदे मातरम गाते हुए उत्साह जताया।

प्रवासी भारतीयों को उनका बेसब्री से इंतजार था, प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर दिखाते हुए एक प्रवासी भारतीय ने कहा कि “यह मोदी जी की तस्वीर है, इसे मैंने बनाया है। प्रिय मोदी जी का स्वागत करते हुए मुझे काफी खुशी है, उम्मीद है उन्हें मेरी बनाई तस्वीर पसंद आएगी।”

बिम्सटेक का पूरा नाम है, बे ऑफ बंगाल इनिशियेटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ओपरेशन। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के बिम्सटेक नेताओं के साथ समुद्री सहयोग समझौते पर दस्तखत करेंगे।

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग समेत कई लोगों से मिलेंगे।

प्रवासी भारतीय “मोदी जी आ रहे हैं। संघ से मैं जुड़ा हुआ हूं। संघ का अधिकारी आज की तारीख में भी हूं। अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से जानते हैं। बहुत प्रसन्नता है। बहुत उत्सुकता है और इतना अच्छा लग रहा है कि खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा हूं।”

“मोदी जी जो आए हैं ना तो सब कोई काफी एक्साइटेड हैं सब लोग। इधर की जो हमारी कम्यूनिटी है 130 साल से इधर रह रहे हैं। मैं भी फोर्थ जेनरेशन का हूं। तो बच्च हमारे सारे सिख बच्चे बहुत एक्साइटेड हैं प्राइम मिनिस्टर को मिलने के लिए। सब कोई इकट्ठे हुए हैं।”

“यह मोदी जी की तस्वीर है, इसे मैंने बनाया है। प्रिय मोदी जी का स्वागत करते हुए मुझे काफी खुशी है। उम्मीद है उन्हें मेरी बनाई तस्वीर पसंद आएगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *