Tarrif War: ‘मेरे टैरिफ ने बचाया भारत-पाक युद्ध’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा

Tarrif War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने “टैरिफ” (व्यापारिक शुल्क) और आर्थिक दबाव के जरिए इस साल की शुरुआत में दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव को खत्म किया।

सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से बोलते हुए ट्रंप ने कहा, “टैरिफ अमेरिका के लिए बहुत जरूरी हैं। इससे हम अरबों डॉलर कमाते हैं और साथ ही शांति बनाए रखते हैं। मैं टैरिफ का इस्तेमाल युद्ध रोकने के लिए करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे युद्ध के लिए तैयार थे। सात विमान गिराए गए थे। दोनों ही परमाणु देश हैं। मैं यह नहीं बताऊंगा कि मैंने क्या कहा, लेकिन वह बहुत प्रभावी था। उन्होंने रुकने का फैसला किया — और यह टैरिफ और व्यापार पर आधारित था।” हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है। भारत का कहना है कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा था। चार दिन तक चले इस ऑपरेशन के बाद, 10 मई को दोनों देशों के बीच सीधी सैन्य बातचीत के जरिए समझौता हुआ और तनाव खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि “किसी भी विदेशी नेता” का इस फैसले पर कोई प्रभाव नहीं था।

इसके बावजूद ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपने “टैरिफ की ताकत” से न केवल भारत-पाकिस्तान के बीच बल्कि दुनिया के छह और क्षेत्रों में युद्ध रोकने में मदद की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कंबोडिया-थाईलैंड, कोसोवो-सर्बिया, कांगो-रवांडा, इज़राइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया और आर्मेनिया-अज़रबैजान के बीच भी तनाव कम करवाया। ट्रंप ने कहा, “अगर मेरे पास टैरिफ का हथियार न होता, तो आज कम से कम चार जगहों पर युद्ध चल रहे होते और रोज़ हजारों लोग मारे जा रहे होते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *