Starship: दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 10वां टेस्ट टला

Starship: एलन मस्क मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाना चाहते हैं. लेकिन इनके इस सपने को झटका लगा है. मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को अपने महत्वाकांक्षी स्टारशिप (Starship) रॉकेट के दसवें मिशन को आखिरी वक्त पर रद्द करना पड़ा. टेक्सास के स्टारबेस लॉन्च साइट से होने वाला यह ऐतिहासिक लॉन्च कंपनी की कई अधूरी महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकता था, लेकिन लॉन्च पैड सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी सामने आने के बाद काउंटडाउन रोक दिया गया.

स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा कि वे ‘ग्राउंड सिस्टम की समस्या को ठीक करने के लिए आज का लॉन्च रोक रहे हैं.’ यह लॉन्च भारतीय समयानुसार सोमवार तड़के होना था. स्पेसएक्स के स्टारबेस रॉकेट फैसिलिटी में 70.7 मीटर ऊंचासुपर हैवी बूस्टर और इसके ऊपर 52 मीटर ऊंचा स्टारशिप लॉन्च के लिए तैयार थे. इसमें ईंधन भरा जा रहा था. लेकिन उड़ान से 30 मिनट पहले स्पेसएक्स ने इसके लॉन्च को रद्द कर दिया.

अंतरिक्ष मिशन बेहद खतनाक होते हैं. ऐसे में कई बार पहले भी रॉकेट लॉन्च अंतिम समय पर रोके गए हैं. हालांकि ऐसी अड़चने कुछ ही दिन में सुलझा दी जाती हैं. फिलहाल स्पेसएक्स ने यह नहीं बताया कि वह अगला लॉन्च का प्रयास कब करेगा. स्पेसएक्स का नेक्स्ट जेनरेशन रॉकेट बार-बार इस साल रुकावटों का सामान कर रहा है. नासा को उम्मीद है कि अपोलो प्रोग्राम के बाद से पहली बार मानवयुक्त चंद्रमा लैंडिंग के लिए 2027 तक इस रॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

सुपर हेवी को मैक्सिको की खाड़ी में सॉफ्ट लैंडिंग करनी थी. जबकि स्टारशिप को अंतरिक्ष में जाकर नकली स्टारलिंक सैटेलाइट्स छोड़ने और फिर पुनः इंजन जलाकर कक्षा में घूमने का प्रयास करना था. सबसे अहम टेस्ट था वायुमंडल में वापसी. यह वह चरण है, जहां गर्मी से बचाने वाली हीट शील्ड और नए डिजाइन के स्टील फ्लैप्स की परीक्षा होनी थी. पिछले कई मिशनों में इन्हीं वजहों से रॉकेट टूट-फूट चुका है. इस साल स्पेसएक्स के स्टारशिप को कई झटके लगे हैं. दो फ्लाइट्स लॉन्च के तुरंत बाद ही फेल हो गईं. नौवें मिशन में रॉकेट अंतरिक्ष तक पहुंचकर फट गया. जून में टेस्टिंग के दौरान इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि मलबा पड़ोसी मैक्सिको तक जा पहुंचा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *