Sri Lanka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को जीत की बधाई दी, मोदी ने कहा कि वे भारत-श्रीलंका के बीच सहयोग को और मजबूत करने के लिए दिसानायके के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई। भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और विजन सागर में श्रीलंका की खास जगह है।”
मार्क्सवादी नेता दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है, मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के व्यापक मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता 56 साल दिसानायके ने समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को हराया।