‘हर वक्त मुस्कुराओ नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना’, इस देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए मेयर का आदेश !

दुनिया में तरह-तरह के देश हैं और उनके रहन-सहन के अपने तरीके हैं. कहीं कुछ अलग किस्म का कानून है तो कहीं वक्त-वक्त पर अजीबोगरीब नियम लगाए जाते हैं. एक ऐसा ही नियम फिलीपींस में एक मेयर ने स्थानीय स्तर पर लगाया है. उनकी इस पॉलिसी का नाम स्माइल पॉलिसी है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को मु्स्कुराते रहने का आदेश मिला है.

ऐसा नहीं है कि ये आदेश यूं ही दिया गया है, अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उसे इसके लिए सज़ा भी मिलेगी. इस तरह के नियम के ज़रिये मेयर चाहते हैं कि लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और जब वे अपने काम के लिए आएं तो उन्हें खुशहाल माहौल मिल सके. सुनने में ये नियम ज़रा अजीब ज़रूर है लेकिन इस वक्त ये दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है.

क्या कहती है स्माइल पॉलिसी ?

अरस्तू एगुइरे (Aristotle Aris) नाम के मेयर ने क्यूजोन (Quezon) प्रांत के मुलाने शहर में शपथ लेने के बाद ही ‘स्माइल पॉलिसी’ लागू कर दी. कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि ‘शांति और मैत्रीपूर्ण माहौल की भावना दिखाकर ईमानदारी से लोगों की सेवा करते हुए’ इस नीति को अपनाया जाना चाहिए. एगुइरे के मुताबिक यह उपाय स्थानीय लोगों, ज्यादातर नारियल उत्पादकों और मछुआरों की शिकायतों के जवाब में था. बता दें कि जब लोकल वेंडर्स अपने करों का भुगतान करने या किसी सहायता के लिए टाउन हॉल के कर्मचारियों से मिलते थे तो उन्हें सरकारी लोगों का रवैया खराब लगता था.

आदेश का पालन न करने वालों पर होगा ये एक्शन

बता दें कि एगुइरे 9 मई के चुनावों से पहले पहले एक व्यावसायिक चिकित्सक थे. उनका मानना है कि सरकारी कर्मचारियों के रवैये को बदलने की जरूरत है. पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के प्रशासन में एक पूर्व न्याय सचिव के बेटे एगुइरे ने कहा, ‘हमें एक व्यापार अनुकूल नगर पालिका बनने की जरूरत है.’ आदेश का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों पर छह महीने के वेतन के बराबर जुर्माना लगाया जा सकता है या नौकरी से निलंबित किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *