Saudi bus Accident: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब में भारतीयों से भरी बस के साथ हुई दुर्घटना पर दुख जताया

Saudi bus Accident: सऊदी अरब के मदीना में देर रात हुई भीषण बस दुर्घटना में उमराह करने गए कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका है। इनमें से अधिकतर तेलंगाना से थे। करीब 40 भारतीय बस में यात्रा कर रहे थे।

इस दुर्घटना पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गहरा दुख जताया है, उन्होंने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास पूरा सहयोग दे रहे हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूरी मदद दे रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *