S Jaishankar: पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू करने पर कोई बातचीत नहीं हुई- विदेश मंत्री एस. जयशंकर

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ फिर से व्यापार शुरू करने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘‘पिछले साल के बाद से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी (पाकिस्तान) तरफ से कोई पहल की गई है।’’

उन्होंने कहा कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद नहीं किया बल्कि 2019 में पाकिस्तान सरकार ने ही इसे बंद करने का फैसला किया। एस. जयशंकर ने कहा कि ‘‘शुरू से ही हमारी कोशिश रही है कि भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा मिले। हम पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा देते थे, लेकिन उसने हमें वो दर्जा नहीं दिया।’’

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद अगस्त 2019 में इमरान खान के नेतृत्व वाली तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने सभी द्विपक्षीय व्यापार खत्म कर दिए थे। पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को भी कम कर दिया था।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि “ट्रेड हमने तो बंद नहीं किया। उनके प्रशासन ने 2019 में जो निर्णय लिए गए भारत के साथ व्यापार नहीं करना उनके साइड से था तो इस मुद्दे पर हमारी जो चिंता थी शुरू से हमारा हित था कि हमने एमएफएन (मोस्ट फेवर्ड नेशन) स्टेटस में लें। हम पाकिस्तान को एमएफएन देते थे लेकिन वो हमें नहीं देते थे, तो आज पिछले साल के बाद ऐसी कोई पाकिस्तान के साथ बैठकर ऐसी कोई बात नहीं हुई व्यापार के बारे में न उनके यहां से कोई ऐसा इनिशिएटिव आया है। जो ड्रग्स के बारे में आप कह रहे हैं वो तो सबको जानकारी है कि वहां से ट्रक काफी संख्या में आते हैं और ये एक चिंताजनक विषय है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *