यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच रूस को दुनियाभर से कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस जंग में रूस का साथ देने वाले बेलारूस को भी पूरी दुनिया से कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है। इस बीच अन्तरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) ने रूस और बेलारूस के खिलाफ बड़ा फैसला किया है। अन्तरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने शीतकालीन पैरालंपिक में रूस और बेलारूस के एथलीटों पर बैन लगा दिया है।
गौरतलब हो कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद फीफा ने वर्ल्डप कप से रूस को बाहर कर दिया है। वहीं इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन काउंसिल ने भी रूस और बेलारूस पर बैन लगा दिया। अब इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति (IPC) ने बीजिंग विंटर पैरालंपिक शुरू होने से ठीक एक दिन पहले रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर विंटर पैरालंपिक खेलों से बैन कर दिया है। आईपीसी ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदला, क्योंकि इससे पहले बुधवार को उसने कहा था कि खेलों में रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के रूप भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें वे अपने देश के नाम और ध्वज का उपयोग नहीं कर सकते थे।
आईपीसी को इस फैसले के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उसे अपना निर्णय बदलना पड़ा। आईपीसी ने यह भी कहा कि स्पष्ट है कि कई खिलाड़ी रूस या बेलारूस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से मना कर देंगे, जिससे पैरालिंपिक में मुश्किल स्थिति पैदा हो जाएगी और उससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान होगा। अपना फैसला बदलने के बाद आईपीसी अब फ़ुटबॉल, ट्रैक एवं फील्ड, बास्केटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में शामिल हो गया है, जिन्होंने रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले बैडमिंटन की विश्व संचालन संस्था (BWF) ने भी मंगलवार को रूस और बेलारूस को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों से निलंबित कर दिया था। बीडब्ल्यूएफ ने रूस और बेलारूस में पहले ही सभी स्वीकृत टूर्नामेंट रद्द कर दिए थे।