Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में लगभग चार साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए जारी बातचीत कुछ आगे बढ़ी है, हालांकि काम अभी बाकी है।
पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर से क्रेमलिन में मुलाकात की। ये मुलाकात शांति समझौते के लिए अमेरिका के नए प्रयासों का हिस्सा है।
क्रेमलिन ने बताया कि दोनों देशों के बीच बातचीत आधी रात तक चली, जिसमें विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव और निवेश दूत किरिल दिमित्रिएव भी शामिल थे। दोनों पक्षों ने बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक न करने पर सहमति जताई।
उशाकोव ने पांच घंटे चली इस बैठक को “काफी उपयोगी, रचनात्मक और सार्थक” बताया। उन्होंने कहा कि बातचीत अमेरिकी शांति प्रस्ताव की विस्तृत भाषा के बजाय उसके सामान्य ढांचे पर केंद्रित रही।
उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों पर समझौता अभी भी संभव नहीं है और संकट के समाधान के लिए ये बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी योजना के कुछ सुझाव कारगर हो सकते हैं, लेकिन उन पर और बातचीत की जरूरत है, जबकि कुछ प्रस्ताव मास्को को अस्वीकार्य हैं – यानी दोनों देशों के बीच बातचीत आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि असहमति के कुछ और भी क्षेत्र थे, हालांकि उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। उशाकोव के मुताबिक, कुछ ऐसे बिंदु थे जहां आपसी समझ संभव थी, और पुतिन ने अपने अमेरिकी वार्ताकारों के सामने इस बात को स्वीकार भी किया। हालांकि, कुछ प्रस्तावों की तीखी आलोचना हुई।
ये बैठक हाल ही में फ्लोरिडा में अमेरिकी अधिकारियों और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई चर्चा के बाद हुई, जिसको लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आशा व्यक्त की थी।