Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने रूस की विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। घटनाक्रम से परिचित लोगों ने ये जानकारी दी। ये परेड द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी पर सोवियत विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौ मई को मॉस्को में होने वाली भव्य परेड के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन उनके इसमें शामिल होने की उम्मीद नहीं है।
इससे पहले, रूस की तास समाचार एजेंसी ने उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको के हवाले से कहा था कि मोदी को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। रुडेंको ने कहा, ‘‘इस पर काम हो रहा है, उन्हें (मोदी को) निमंत्रण मिला है।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को निमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री को विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है। हम उचित समय पर विजय दिवस समारोह में अपनी भागीदारी की घोषणा करेंगे।’’
रूस ने इस साल विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए कई मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन तथा कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो बार रूस गए थे। सूत्रों ने बताया कि इस साल रूसी राष्ट्रपति के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की उम्मीद है।