PM Modi in Paris: ये भारत में निवेश करने का सही समय है – पीएम मोदी

PM Modi in Paris: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में CEO फोरम में कहा कि ये भारत में आने और निवेश करने का सही समय है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से भारत की विकास और समृद्धि की यात्रा में शामिल होने की अपील की।

पेरिस में आयोजित भारत-फ्रांस CEO फोरम में पीएम मोदी ने कहा, “हमने बड़े पैमाने पर रेलवे ट्रैक बिछाए हैं, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रेलवे को मॉडर्नाइज और अपग्रेड कर रहे हैं। 2030 तक 500 गीगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्य की ओर हम तेजी से अग्रसर हैं। इसके लिए हमने सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया हैं, क्रिटिकल मिनरल मिशनरी शुरू किया है।

हमने हाइड्रोजन मिशन हाथ में लिया है। इसके लिए इलेक्ट्रोलाइज मैन्युफैक्चरिंग को बल दिया गया है। 2047 तक हम 100 गीगावाट न्यूक्लियर पॉवर का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इस क्षेत्र को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *