PM Modi: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को मिली जीत को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की समेत विश्व के 50 से ज्यादा नेताओं ने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
एनडीए को बहुमत मिलने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं, बीजेपी की आगुवाई वाले एनडीए ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में मोदी को बधाई दी और कहा कि बीजिंग ‘‘स्वस्थ और स्थिर चीन-भारत संबंध’’ की उम्मीद कर रहा है’’
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एनडीए की जीत को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा कि वो अगले साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक है।
जी-20 देशों में इटली और जापान के प्रधानमंत्रियों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘‘चुनाव में जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत की मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे और कई मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करेंगे।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत में आम चुनाव में बीजेपी की जीत पर अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत-इजराइल संबंध ‘‘नई ऊंचाई’’ पर पहुंचेंगे। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावों में सफलता मिलने पर हार्दिक बधाई दी, उन्होंने कहा कि ‘‘भारत और इजराइल के बीच दोस्ती नई ऊंचाई की ओर बढ़ती रहे, यही कामना है, बधाई हो।’’
भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने भी मोदी और एनडीए को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी, बीजेपी और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई। चीन-भारत के बीच सुदृढ़ और स्थिर संबंध के लिए भारतीय पक्ष के साथ संयुक्त कोशिश करने की उम्मीद है।’’अफ्रीका से लेकर नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं।
इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक खत्म होने का स्वागत किया, उन्होंने कहा कि ‘‘भारत के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर मोदी, बीजेपी और एनडीए को बधाई। मैं भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं और हमारे देशों के बीच हमेशा सहयोग की उम्मीद करता हूं, हमारी साझेदारी लगातार बढ़ती रहे।’’