PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट में हिस्सा लेने और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के पीएम किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के बाद विलमिंगटन, डेलावेयर से न्यूयॉर्क पहुंचे।
न्यूयॉर्क में वे भारतीय समयानुसार रविवार शाम लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
23 सितंबर को वे एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में हिस्सा लेंगे।
वे अमेरिका के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे।