Paris Olympics: एथलीटों और फैन की मेहमाननवाजी को तैयार फ्रांस की राजधानी

फ्रांस की राजधानी पेरिस 27 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक गेम्स से पहले उत्साह से भरी दिख रही है। ये शहर दुनिया भर के देशों के एथलीटों और उनकी हौसला अफजाई के लिए पहुंच रहे खेल प्रेमियों की मेहमाननवाजी के लिए पूरी तरह तैयार है। पेरिस की सड़कें लोगों से भरी हुई हैं, जिनमें से ज्यादातर सैलानी हैं जो अपने पसंदीदा एथलीटों को इस मेगा इवेंट में खेल दिखाते हुए देखने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं।

पेरिस ओलंपिक गेम्स में 117 भारतीय एथलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश करते दिखेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वे अपने बेहतर खेल से इस बार के ओलंपिक में भारत को सबसे ज्यादा मेडल जिताएंगे। तीन साल पहले भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात मेडल जीते थे। ये ओलंपिक गेम्स में भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

पेरिस भी इतिहास रच रहा है। वो लंदन के बाद ओलंपिक गेम्स की तीन बार मेजबानी करने वाला दूसरा देश बन गया है। लंदन ने 1908, 1948 और 2012 में ओलंपिक खेलों की मेज़बानी की थी। पेरिस इससे पहले 1900 और 1924 में ओलंपिक गेम्स की मेजबानी कर चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *