Paris Olympics 2024: उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी फिर चुनी गईं आईओसी सदस्य

Paris Olympics 2024: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी को पेरिस में दोबारा भारत से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का सदस्य चुना गया, पेरिस में चल रहे आईओसी के 142वें सत्र के दौरान हुए वोटिंग में नीता को सौ प्रतिशत मत मिले।

नीता अंबानी ने एक बार फिर आईओसी सदस्य चुने जाने के बाद कहा कि “मैं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अध्यक्ष (थॉमस) बाक और आईओसी में अपने सभी सहयोगियों को मुझ पर उनके विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।”

उन्होंने कहा कि फिर से (सदस्य) चुना जाना ना केवल एक व्यक्तिगत मील का पत्थर है बल्कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव की मान्यता भी है। मैं हर भारतीय के साथ खुशी और गर्व के इस पल को साझा करती हूं और भारत और दुनिया भर में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हूं।

बता दें कि नीता अंबानी को पहली बार 2016 में रियो डि जिनेरियो ओलंपिक खेलों के दौरान इस प्रतिष्ठित संस्था में शामिल किया गया था। वे आईओसी में शामिल होने वाली भारत की पहली महिला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *