Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, युवा निशानेबाज मनु भाकर ने देश के लिए एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपना पहला कांस्य पदक 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में जीता था।
मनु ने मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सिड इवेंट में दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता। धीरज बोम्मादेवरा मेंस तीरंदाजी के 16वें राउंड में एरिक पीटर्स से हारकर बाहर हो गए।
इस बीच भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। महिलाओं के 57 किलो राउंड 32 बाउट में फिलीपींस की नेस्टी पेटेसियो से 0-5 से हारकर भारत की जैस्मिन लाम्बोरिया पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं।
भारतीय तीरंदाज भजन कौर ने मंगलवार को वुमेन इंडिविजुअल तीरंदाजी मुकाबले के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।