Paris 2024: भारतीय बैडमिंटन स्टार पी. वी. सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की, सिंधु ने वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहले मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हरा दिया।
लगातार तीसरे ओलंपिक मेडल की कोशिश में लगी सिंधु ने रविवार को वूमेन्स सिंगल्स में 21-9, 21-6 से जीत दर्ज की।
सिंधु ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा, उनके आक्रामक खेल और सटीक शॉट्स ने रज्जाक को मैच में पैर जमाने से रोक दिया और सिर्फ 29 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया।
सिंधु के शक्तिशाली स्मैश और रणनैतिक प्लेसमेंट ने उन्हें दोनों सेटों में जल्दी ही बढ़त हासिल करने में मदद की। यही वजह है कि उन्हें महिला बैडमिंटन में शीर्ष दावेदार माना जाता है।
सिंधु का अगला मुकाबला दूसरे ग्रुप मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से होगा। उस मैच को जीतने पर वे प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी।