Pahalgam attack: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम आतंकवादी हमले की ‘कड़ी निंदा’ की

Pahalgam attack: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकवाद के इस कृत्य के दोषियों और उनके मददगारों को जवाबदेह ठहराने और उन पर कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया।

यूएनएससी ने बयान जारी कर इस बात को दोहराया कि हर तरह का आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। बयान में कहा गया है कि, ‘‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए।’’

ये बयान यूएनएससी अध्यक्ष द्वारा सभी 15 सदस्य देशों की ओर से जारी किया गया है, पाकिस्तान वर्तमान में यूएनएससी में एक अस्थायी सदस्य है। यूएनएससी के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों और भारत और नेपाल की सरकारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

यूएनएससी ने कहा कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना जरूरी है। उसने सभी देशों से आग्रह किया कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों के अनुसार इस संबंध में सभी सक्षम अधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग करें।

बता दे कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *