New York: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टॉप अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल बैठक की, इस मीटिंग के बाद भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “पिछले दिनों का अनुभव से लगता है कि इसमें हम गति जितना आगे बढ़ाएंगे उसका फलक हम जितना ज्यादा विकसित करेंगे और जरूर के आधार पर हम रिफॉर्म को बल देंगे, तो शायद हम और ज्यादा परिणामकारी होंगे। हमार ध्यान इन दिनों उन बातों पर ज्यादा है। आज का भारत सपने देखता है और उन्हें पूरा करने का प्रयास भी करता है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। विश्व की सबसे तेजी से ग्रो करने करने वाली इकोनॉमी है। मैं पक्का मानता हूं मेरा जो ये तीसरा कार्यकाल है इसमें हम थर्ड लार्जेस्ट इकॉनोमी का हमारा जो गोल है उसको हम अचीव कर लगेंगे।”
यह मीटिंग भारत और अमेरिका के बीच एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में सहयोग बढ़ाने के लिए की गई थी, मीटिंग प्रधानमंत्री के तीन दिन के अमेरिका दौरै के तहत न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में हुई।
प्रधानमंत्री ने एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करने वाली अमेरिकी फर्मों के सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया, मीटिंग में गूगल के सीईओ पिचाई और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण भी शामिल थे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत आपकी ग्रोथ स्टोरी से फैमिलियर है और हम उस पर ट्रस्ट भी करते हैं। पिछले दशक में भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म इस मंत्र को ले करके आगे चला है और पिछले दिनों का अनुभव से लगता है कि इसमें हम गति जितना आगे बढ़ाएंगे उसका फलक हम जितना ज्यादा विकसित करेंगे और जरूर के आधार पर हम रिफॉर्म को बल देंगे, तो शायद हम और ज्यादा परिणामकारी होंगे। हमार ध्यान इन दिनों उन बातों पर ज्यादा है। आज का भारत सपने देखता है और उन्हें पूरा करने का प्रयास भी करता है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। विश्व की सबसे तेजी से ग्रो करने करने वाली इकोनॉमी है, मैं पक्का मानता हूं मेरा जो ये तीसरा कार्यकाल है इसमें हम थर्ड लार्जेस्ट इकॉनोमी का हमारा जो गोल है उसको हम अचीव कर लगेंगे।”