Nepal: केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे नेपाल बस हादसे में बचे लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए के लिए काठमांडू पहुंचीं।
बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 43 यात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी, तनाहू जिले में मार्स्यांगदी नदी के किनारे आनबू खैरेनी इलाके में हादसा हुआ, इसमें कम से कम 27 तीर्थयात्रियों की उस समय मौत हो गई।
राज्य सरकार की ओर से देर शाम जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि भारतीय वायु सेना का विमान शवों को नासिक ले जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित मुंबई से 470 किलोमीटर दूर जलगांव जिले के वरनगांव, दरियापुर, तलवेल और भुसावल के थे।