Myanmar: भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को 50 टन राहत सामग्री की नयी खेप भेजी

Myanmar: भारत ने म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए सोमवार को 50 टन राहत सामग्री की एक नयी खेप भेजी। इस भूकंप से म्यांमार में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 3,900 अन्य घायल हुए हैं। राहत सामग्री को भारतीय नौसेना के दो जहाजों – आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री ने म्यांमा के यांगून शहर पहुंचाया।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के तीन और जहाज – आईएनएस करमुख, आईएनएस घड़ियाल और एलसीयू-52 यांगून के लिए 500 टन से अधिक अतिरिक्त सहायता सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं।

भारत ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही की त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत मिशन शुरू किया था। शनिवार को भारत ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण म्यांमार भेजे थे। म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक और सी-130 विमान के 1 अप्रैल को 15 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर मांडले में उतरने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *