Mauritius: मॉरीशस के मालेंगा में संस्कृत सीख रहे बच्चों ने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए संस्कृत में गीत तैयार किया है, बच्चों ने पीएम मोदी से मिलने पर खुशी जाहिर की।
संस्कृत शिक्षिका सविता तिवारी ने कहा, “पीएम मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से लोग भारतीय संस्कृति और हमारे सनातन धर्मग्रंथों के बारे में जागरूक होने लगे हैं।”
श्रीदा नाम की छात्रा ने कहा, “हम पीएम मोदी के सामने गाना गाने चाहते हैं, उसकी तैयारी कर रहे हैं। हमें उनसे मिलकर अच्छा लगेगा, लेकिन हम थोड़े नर्वस भी होंगे, क्योंकि हम उनसे पहली बार मिलेंगे।” पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर 11 और 12 मार्च को मॉरीशस का दौरा करेंगे।
संस्कृत शिक्षिका सविता तिवारी ने बताया कि “मोदी जी आए हैं, एक भारतीय संस्कृति के प्रति विशेष रूप से सनातन जो हमारे ग्रंथ हैं, उनके प्रति लोगों में जागरूकता आई है। विशेष रूप से युवाओं में।”
इसके साथ ही संस्कृत की छात्रा गणेश गोपी ने कहा कि “हम स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं, हम गाना गा रहे हैं और हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं। तैयारियां तो तब से शुरू गई कि हम उनके सामने क्या परफॉर्म करेंगे। उनसे मिलकर कैसा लगेगा, मतलब उनसे मिलकर तो अच्छा ही लगेगा हमको। मतलब डर भी लगेगा क्योंकि पहली बार मिलेंगे, लेकिन हम थोड़े नर्वस भी होंगे क्योंकि हम उनसे पहली बार मिलेंगे।”