London: ब्रिटेन में आज आम चुनाव हो रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनैतिक भविष्य का फैसला होगा, इन चुनाव में करीब चार करोड़ 65 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे।
वोटर 650 निर्वाचन क्षेत्रों में संसद के सदस्यों के लिए वोटिंग करेंगे, स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे देशभर भर में बनाए गए करीब 40,000 मतदान केंद्र खुल गए, जहां मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।
इस बार मतदान केंद्र पर पहचान पत्र ले जाना जरूरी है, ऋषि सुनक ने लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि “यही बात हमें एकजुट करती है, हमें लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार को रोकना होगा जो आप पर कर बढ़ाएगी। ऐसा करने का एकमात्र तरीका है, कल कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देना।”
देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीटें जीती थीं।