Kapil Sharma: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्तरां पर तीसरी बार गोलीबारी

Kapil Sharma: कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्तरां पर फिर गोलीबारी की गई। जुलाई में रेस्तरां खुलने के बाद से यहां पर तीसरी बार गोलीबारी हुई है। सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने कहा कि वह सरे के न्यूटन क्षेत्र में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में तड़के हुई गोलीबारी की जांच कर रही है।

एसपीएस ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों को गुरुवार तड़के 3:45 बजे शहर के न्यूटन पड़ोस में 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में बुलाया गया, जहां उन्होंने पाया कि रेंस्तरा को ‘‘कई गोलियों’’ से नुकसान पहुंचाया गया है।

इसमें कहा गया कि कर्मचारी कैफे के अंदर थे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। बयान में कहा गया कि ‘एसपीएस फ्रंटलाइन इनवेस्टिगेटिव सपोर्ट टीम’ और ‘इंटीग्रेटेड फोरेंसिक आइडेंटिफिकेशन सर्विस’ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में सहायता करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना की जांच अभी भी जारी है।’’ रेस्तरां पर 10 जुलाई और सात अगस्त को हुई गोलीबारी के बाद यह इस माह की शुरुआत में फिर खुला था। एसपीएस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह घटना जबरन वसूली से जुड़ी है या नहीं, लेकिन कहा कि ऐसा प्रतीत होता है।

सात अगस्त को तड़के रेस्तरां पर गोलीबारी की गई थी, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ। गोलीबारी से केवल खिड़कियों और इमारत को नुकसान पहुंचा। यह रेस्तरां 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खुला था। उद्घाटन के एक हफ्ते के भीतर ही इस पर हमला हो गया। पहली बार 10 जुलाई को की गई गोलीबारी में रेस्तरां में किसी को कोई चोट नहीं आई थी।

स्थानीय निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि “अब हालात और बदतर होने वाले हैं। अगर ये लोग तीसरी बार नहीं पकड़े गए, तो ये गोली मार देंगे। अगर ये लोग नहीं पकड़े गए, तो हालात और बदतर होते जाएंगे। इसलिए मैं सभी निर्वाचित अधिकारियों, सभी टीम लीडरों, सभी बोर्ड सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वो एकजुट होकर इस बारे में कुछ करें, क्योंकि ये वाकई खराब स्थिति है। ये दिन-ब-दिन और भी भयावह होता जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *