Japan: ट्रंप ने की साने ताकाइची की तारीफ, कहा- अमेरिका का ‘सबसे मजबूत सहयोगी’ जापान

Japan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से अपनी व्यस्त एशिया यात्रा की शुरुआत में जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मुलाकात की और दोनों देशों को ‘‘सबसे मजबूत स्तर पर सहयोगी’’ करार दिया। वो जापानी प्रधानमंत्री को अमेरिकी विमानवाहक पोत पर भी ले गए जहां उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से बातचीत की।

ट्रंप एशिया में अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगियों में शामिल जापान की यात्रा कर रहे हैं, फिर भी उनकी यात्रा के दौरान कई बातों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। कुछ ही दिन पहले देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं साने ताकाइची को अपने देश के आर्थिक हितों की रक्षा करते हुए ट्रंप के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने होंगे।

ट्रंप एक व्यापार समझौते के तहत 550 अरब अमेरिकी डॉलर का जापानी निवेश हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को ताकाइची मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ताकाइची की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत मजबूती से हाथ मिलाया। ताकाइची ने बताया कि जापान अगले साल अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाशिंगटन को चेरी के 250 पेड़ देगा और चार जुलाई के इस समारोह के लिए अकिता प्रांत से आतिशबाजी भी करेगा।

उन्होंने अपनी शुरुआती टिप्पणियों में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने गुरु शिंजो आबे का जिक्र किया जिन्होंने ट्रंप के साथ अच्छे रिश्ते बनाए थे। ताकाइची ने कहा, ‘दरअसल (पूर्व) प्रधानमंत्री आबे मुझे आपकी बेहतरीन कूटनीति के बारे में अक्सर बताते थे।’’ ट्रंप ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को ‘‘बड़ी बात’’ बताया और जापान के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम जापान की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। हम सबसे मजबूत स्तर पर सहयोगी हैं।’’ दोनों नेताओं ने अपने राष्ट्रों के गठबंधन के ‘‘स्वर्णिम युग’’ के कार्यान्वयन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद ट्रंप और ताकाइची ने एक अन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ मृदाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों को बताया कि ताकाइची ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करेंगी। दोनों नेताओं ने उन लोगों से भी मुलाकात की जिनके परिवार के सदस्यों को उत्तर कोरिया ने अगवा कर लिया था। ट्रंप ने एशिया के प्रति अपनी विदेश नीति को शुल्फ और व्यापार के इर्द-गिर्द केंद्रित रखा है। उन्होंने तोक्यो के निकट अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर खड़े विमानवाहक पोत ‘यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन’ पर भी भाषण दिया।

राष्ट्रपति अपने साथ ताकाइची को भी लाए थे और उन्होंने भी भाषण दिया। ट्रंप ने कहा कि ताकाइची ने उन्हें बताया था कि टोयोटा अमेरिका में ऑटो संयंत्रों में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। ट्रंप सोमवार को तोक्यो पहुंचे थे जहां उन्होंने औपचारिक यात्रा के तहत सम्राट से मुलाकात की। इससे पहले वह मलेशिया के कुआलालंपुर में थे, जहां उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *