Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत ‘राज्य-प्रांत सहयोग’ को मजबूत किए जाने का आह्वान किया। जापान के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत-जापान के मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की।’’
उसने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने (भारत के) राज्यों और (जापान के) प्रांतों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान इस संबंध में शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल के तहत कदम उठाए जाने का आग्रह किया।’’
‘पोस्ट’ में कहा गया कि चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, निवेश, कौशल, ‘स्टार्ट-अप’ और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों एवं जापानी प्रांतों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों पर आधारित भारत-जापान संबंध निरंतर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि तोक्यो और नई दिल्ली पर परंपरागत रूप से ध्यान केंद्रित करने से आगे बढ़कर राज्य-प्रांत संबंधों को नए सिरे से बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य-प्रांत साझेदारी पहल व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल, सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग को बढ़ावा देगी। प्रधानमंत्री ने जापान के विभिन्न प्रांतों के गवर्नर और भारतीय राज्य सरकारों से विनिर्माण, गतिशीलता, अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे, नवोन्मेष, ‘स्टार्ट-अप’ और लघु व्यवसायों में सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जापानी प्रांत की आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी अलग ताकत है और भारतीय राज्यों की अपनी अनूठी क्षमताएं हैं। प्रधानमंत्री ने जापानी प्रांतों के गवर्नर एवं भारत के राज्यों को भारत की विकास गाथा में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने युवाओं और कौशल के आदान-प्रदान में संयुक्त प्रयासों और जापानी प्रौद्योगिकी को भारतीय प्रतिभा के साथ बेहतर ढंग से जोड़ने का भी आह्वान किया। मंत्रालय के अनुसार, जापान के विभिन्न प्रांतों के गवर्नर ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए उप-राष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण है।