ISRAEL: इजराइल पर हालिया हमले के जवाब में इजराइली सैन्य विमानों ने यमन में दर्जनों हूती ठिकानों पर हमला किया है, इजराइल रक्षा बलों ने हमले शुरू करने वाले एफ-15 लड़ाकू जेट के फुटेज जारी किए।
सेना ने कहा कि उसने होदेइदा शहर में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह को निशाना बनाया, इनका इस्तेमाल हूती विद्रोहियों की ओर से इलाके में ईरानी हथियारों के ट्रांसफर के लिए किया जाता था। इसके अलावा इन ठिकानों पर सैन्य आपूर्ति और तेल भी रखा जाता था।
हूती विद्रोहियों ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उस समय बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद शनिवार को वापस देश लौट आए थे।