Israel: इजराइल की वायुसेना ने लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में हवाई हमले किए। इजराइली सेना का कहना है कि इन इलाकों में हिजबुल्ला और हमास जैसे उग्रवादी संगठनों का ढांचा मौजूद था। ये हमले ऐसे समय हुए हैं, जब कुछ ही दिनों बाद लेबनान के सेना प्रमुख सरकार को सीमा क्षेत्र में हिजबुल्ला को निहत्था करने की योजना पर जानकारी देने वाले हैं।
हमलों से करीब दो घंटे पहले, इजराइली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता अवीचाय अड्राई ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी थी कि सेना पूर्वी बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान के कुछ गांवों में हमले करने वाली है। वहीं लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी नेशनल न्यूज एजेंसी ने बताया कि बेका घाटी के मनारा गांव में जिस घर पर हमला हुआ, वह हमास के एक सैन्य कमांडर शरहबील अल-सय्यद का था, जो मई 2024 में एक ड्रोन हमले में मारा गया था।
बता दें कि लेबनान की सेना ने पिछले साल से ही फलस्तीनी गुटों को निहत्था करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, सरकार का कहना है कि 2025 के अंत तक इजराइली सीमा से लगे सभी इलाकों, जिन्हें साउथ लितानी क्षेत्र कहा जाता है, वहां से हिजबुल्ला के हथियार हटा दिए जाएंगे।
ऐसे में गुरुवार को होने वाली सरकारी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी, जिसमें सेना प्रमुख जनरल रूडोल्फ हैकल भी शामिल होंगे। सोमवार को हुए हवाई हमले लितानी नदी के उत्तर में हुए, जो इजराइल सीमा से काफी दूर हैं।
हिजबुल्ला को निहत्था करने की यह प्रक्रिया इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच 14 महीने चले युद्ध के बाद शुरू हुई, जिसमें ईरान समर्थित इस संगठन के कई बड़े नेता मारे गए।