Iran: ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों को राजनीतिक उथल-पुथल और बढ़ती हिंसा को देखते हुए फौरन देश छोड़ने की सलाह दी गई है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने जारी एक सलाह में भारतीयों को वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध परिवहन साधनों के जरिए देश छोड़ने की सलाह दी है।
इसके साथ ही दूतावास ने भारतीय मूल के लोगों से सावधानी बरतने, प्रदर्शनों या रैलियों वाले इलाकों से दूर रहने, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखने की भी अपील की गई है। इसमें आगे कहा गया है, “ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि वे अपने पासपोर्ट और पहचान पत्र सहित यात्रा और आव्रजन संबंधी दस्तावेज अपने पास तैयार रखें।इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।”
दूतावास ने भारतीय नागरिकों को फोन नंबरों +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359 पर आपातकालीन हालात में संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने आगे सलाह दी कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक दूतावास की वेबसाइट पर मौजूद लिंक के जरिए अपना पंजीकरण कराएं।
विदेश मंत्रालय ने भी एक नई सलाह जारी कर भारतीयों को अगले आदेश तक ईरान की यात्रा से बचने की कड़ी सलाह दी है। अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी (एचआरएएनए) के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में हालात बेहद बिगड़ गए है, क्योंकि देशव्यापी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 2,500 से अधिक हो गई है।
ईरान में हो रहे प्रदर्शनों ने पश्चिम एशिया में भी व्यापक तनाव पैदा कर दिया है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों पर क्रूर कार्रवाई के खिलाफ तेहरान को चेतावनी दी है और अमेरिकी सैन्य हमलों का संकेत दिया है, प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि “मदद आ रही है”।