Iran: निगाहें बस दरवाजे पर टिकी थीं… किसी अपने की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार था। दरअसल ये वो लोग थे जिनके ईरान में फंसे रिश्तेदार शनिवार सुबह वतन लौट आए।
इन दिनों ईरान में फैली अशांति के बाद हालात बदले हुए हैं, इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है। अपने प्रियजनों को लेने एयरपोर्ट आए लोगों ने कहा कि भारतीय दूतावास ने तेहरान में फंसे हुए भारतीयों की मदद के लिए काफी कोशिशें की जो सराहनीय हैं।
कुछ लोगों के अनुसार, ईरान में भारतीय दूतावास ने लगातार अपने नागरिकों से संपर्क बनाए रखा और उन्हें सुरक्षित महसूस करवाया गया।
भारत सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में ईरान गए अपने छात्रों, तीर्थयात्रियों, कारोबारियों और पर्यटकों से जल्दी वहां से निकलने के लिए कहा था।