Indonesia: जावा द्वीप में हादसे का शिकार हुई पैसेंजर बस, 16 लोगों की मौत

Indonesia इंडोनेशिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मुख्य द्वीप जावा में हुए इस सड़क हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब टोल रोड पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस पहले सड़क पर बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।

इंडोनेशिया में हुए सड़क हादसे को लेकर अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बचाव टीमें मौके पर पहुंची हैं। खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि बस में 34 लोग सवार थे। यह इंटर-प्रोविंस बस राजधानी जकार्ता से देश के पुराने शहर योग्याकार्ता जा रही थी। इसी दौरान सेंट्रल जावा के सेमारंग शहर में क्राप्याक टोल-वे पर एक घुमावदार मार्ग पर वह पलट गई।

पुलिस और बचाव दल दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मारे गए 6 यात्रियों के शव बरामद किए। बुडियोनो ने बताया कि 10 अन्य लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि पास के 2 अस्पतालों में इलाज करा रहे 18 पीड़ितों में 5 की हालत गंभीर और 13 की क्रिटिकल थी।

बुडियोनो ने कहा, ”हादसा इतना भीषण था कि कई यात्री उछलकर गिर पड़े और बस में फंस गए।” टेलीविजन समाचार रिपोर्टों में दिखाया गया कि हादसे का शिकार हुई बस एक तरफ पलटी हुई थी। नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मियों समेत पुलिस और राहगीर भी मौके पर मौजूद थे। एम्बुलेंस पीड़ितों और मृतकों को दुर्घटनास्थल से दूर ले जा रही थी।  इसी साल सितंबर के महीने में भी यहां दर्दनाक घटना हुई थी। हादसा इंडोनेशिया के सिदोअर्जो प्रांत में हुआ था। यहां इस्लामिक स्कूल की एक इमारत ढह गई थी जिसमें कई छात्रों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *