India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत अमेरिकी सामानों पर टैरिफ में कटौती पर सहमत हो गया है। ये घटनाक्रम ट्रंप प्रशासन द्वारा दो अप्रैल, 2025 से पारस्परिक टैरिफ लागू करने के निर्णय के तुरंत बाद आया है।
ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से आयात किए गए सामानों पर भारी शुल्क (टैरिफ) वसूलता है, जिससे अमेरिकी उत्पादों को भारत में बेचने में कठिनाई होती है। टैरिफ पर ट्रंप की नीति ने वैश्विक चिंताओं को जन्म दिया है और एक बड़े व्यापार युद्ध की आशंकाओं को हवा दी है।
कनाडा और मैक्सिको से आयात पर उनके 25 प्रतिशत टैरिफ मंगलवार को लागू हुए। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने फरवरी में चीनी आयात पर घोषित 10 प्रतिशत टैरिफ को भी दोगुना कर दिया है। ये अब 20 प्रतिशत है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “भारत अमेरिका से आयात किए गए सामानों पर भारी शुल्क (टैरिफ) वसूलता है, जिससे आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते…वैसे, वे इस पर सहमत हो गए हैं। वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि कोई तो अंततः उनके किए का खुलासा कर रहा है।”