Germany: भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने म्यूनिख में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (राइफल/पिस्टल) प्रतियोगिता के आखिरी दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल तीन पोजिशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत लिया है।
इस तरह भारत ने दो मेडल जीत कर इस प्रतियोगिता में अपने अभियान को खत्म किया, सरबजोत सिंह ने गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।
सिफ्त ने 452 दशमलव नौ का स्कोर बनाए जो चीन की मौजूदा चैंपियन हान जियायु से केवल 0.1 कम था, जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन की सियोनैड मैकिंटोश ने 466 दशमलव सात के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता।