Donald Trump: दक्षिण अफ्रीका में G20 का बहिष्कार करेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- कोई भी अधिकारी नहीं होगा शामिल

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी शामिल नहीं होगा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ हो रहे व्यवहार का हवाला दिया। ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो दुनिया की अग्रणी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के राष्ट्राध्यक्षों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

ट्रंप की जगह उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस को इसमें शामिल होना था, लेकिन वेंस की योजनाओं से परिचित एक व्यक्ति, जिसे उनके कार्यक्रम के बारे में बताने के लिए नाम न बताने की अनुमति दी गई थी, ने बताया कि वेंस अब शिखर सम्मेलन के लिए वहां नहीं जाएंगे।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, “ये पूरी तरह से शर्मनाक है कि जी-20 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा।” अपने पोस्ट में, ट्रंप ने अफ्रीकी लोगों के साथ “दुर्व्यवहार” का हवाला दिया, जिसमें हिंसा और मौत के साथ-साथ उनकी ज़मीन और खेतों को ज़ब्त करना भी शामिल है। ट्रंप प्रशासन लंबे समय से दक्षिण अफ्रीकी सरकार पर अल्पसंख्यक श्वेत अफ्रीकी किसानों को सताने और उन पर हमला करने की अनुमति देने का आरोप लगाता रहा है।

अमेरिका में प्रवेश करने वाले शरणार्थियों की संख्या को सालाना 7,500 तक सीमित करते हुए, प्रशासन ने संकेत दिया कि ज़्यादातर श्वेत दक्षिण अफ़्रीकी होंगे, जिनके बारे में उसने दावा किया कि उन्हें अपने देश में भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ा।

लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी सरकार ने कहा है कि वह भेदभाव के आरोपों से हैरान है, क्योंकि देश में श्वेत लोगों का जीवन स्तर आम तौर पर अश्वेत निवासियों की तुलना में कहीं बेहतर है, जबकि श्वेत अल्पसंख्यक शासन की रंगभेदी व्यवस्था की समाप्ति के तीन दशक से भी ज़्यादा समय बाद ऐसा हुआ है। देश के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है कि उन्होंने ट्रंप को बताया है कि अफ़्रीकी लोगों के साथ कथित भेदभाव और उत्पीड़न की जानकारी “पूरी तरह से झूठी” है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *