Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के नेता शी चिनफिंग के साथ दक्षिण कोरिया के बुसान में बैठक के बाद वाशिंगटन रवाना हो गए। यह ट्रंप की एशिया यात्रा का अंतिम दिन था, दोनों नेताओं के बीच यह बैठक एक घंटे 40 मिनट तक हुई।
बैठक से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसमें शुल्क, कंप्यूटर चिप्स, दुर्लभ मृदा खनिज और तनाव से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। ट्रंप ने लगातार कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि शी चिनफिंग के साथ कोई समझौता हो जाएगा। हालांकि बैठक खत्म होने के बाद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई।
तीन एशियाई देशों में पांच दिन बिताने के बाद ट्रंप पत्रकारों से बात किए बिना एयर फ़ोर्स वन में सवार हो गए वहीं व्हाइट हाउस ने भी बैठक के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।
दक्षिण कोरिया जाते समय ‘एयर फोर्स वन’ में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वह फेंटानिल उत्पादन से जुड़े शुल्क में कमी करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम उस दर को घटाएंगे क्योंकि मुझे विश्वास है कि वे (चीन) हमें फेंटानिल की समस्या से निपटने में मदद करेंगे।’’