Delhi blast: लाल किला विस्फोट पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा- स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं

Delhi blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट पर संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने एक सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक ‘‘सुरक्षा अलर्ट’’ में कहा, ‘‘विस्फोट का कारण अभी ज्ञात नहीं है। भारत सरकार ने कई राज्यों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा है।’’ अपने सुरक्षा अलर्ट में दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को दिल्ली में लाल किले और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों से दूर रहने, भीड़भाड़ से बचने और स्थानीय मीडिया पर अद्यतन जानकारी के लिए नजर रखने की सलाह दी।

दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को अपने आसपास के माहौल के प्रति सचेत रहने और पर्यटकों द्वारा अक्सर देखी जाने वाली जगहों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी।

इससे पूर्व विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा था, ‘‘हमें दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट की जानकारी है। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और ‘कांसुलर’ (दूतावास संबंधी) सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए तेज धमाके में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ उसमें तीन लोग सवार थे।

उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्मघाती हमला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट एक चलती हुई ‘हुंदै आई20’ कार में हुआ, जिसमें तीन लोग बैठे थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या छेद नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *