America: आस्ट्रेलिया के लिये 67 टेस्ट खेल चुके पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन ब्रिसबेन के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं,, दाहिने हाथ के पूर्व बल्लेबाज 54 साल के मार्टिन के बारे में नौ अखबारों ने लिखा कि वे दिमागी बुखार से जूझ रहे हैं और कोमा में हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेरेन लीमैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “डेमियन मार्टिन को ढेर सारा प्यार और प्रार्थना। मजबूत रहो और लड़ते रहो। परिवार को प्यार।”
आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने मीडिया से कहा, ‘‘उनका बेहतर इलाज चल रहा है और अमांडा (मार्टिन की पार्टनर) और उसके परिवार को पता है कि लोग दुआएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘डेमियन की बीमारी के बारे में सुनकर बुरा लगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया और समूचे क्रिकेट जगह की दुआएं उनके साथ है।’’
डारविन में जन्मे मार्टिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992-93 की श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अंतिम टेस्ट एशेज में 2006-07 में खेला जिसके बाद वे कमेंट्री करने लगे। उन्होंने 208 वनडे में 40.8 की औसत से रन बनाए और 1999 और 2003 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2003 फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाये थे, जबकि ऊंगली टूटने के बाद वे बल्लेबाजी कर रहे थे।